छत्तीसगढ़

कुंडा निवासी श्रीराम रजक का कुछ दिनों से स्वास्थ्य अस्वस्थ होने के कारण विगत मंगलवार 20 अप्रैल को निधन Shriram Rajak, resident of Kunda, died on Tuesday, April 20, due to unhealthy health for a few days.

 

कुंडा निवासी श्रीराम रजक का कुछ दिनों से स्वास्थ्य अस्वस्थ होने के कारण विगत मंगलवार 20 अप्रैल को निधन हो गया। जिन्हें स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया वह देशबंधु संवाददाता बलदाऊ रजक के छोटे व हरिभूमि संवाददाता बाबूलाल रजक के बड़े भाई थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए उन्हें कुंडा एवं आसपास में बहुत ही सरल, सादगीपूर्ण जीवन जीने के नाम से जाने जाते थे। उनके देहावसान से परिवार के साथ साथ ग्राम कुंडा में भी शोक व्याप्त है ।।

Related Articles

Back to top button