विधायक शकुंतला की ट्वीट् से खफा है युद्धवीर ।विधायक शकुंतला की ट्वीट् से खफा है युद्धवीर ।Yudhveer is upset with MLA Shakuntala’s tweet

*विधायक शकुंतला की ट्वीट् से खफा है युद्धवीर ।*
*जनता से किया एकजुटता अनुरोध ।*
रायपुर – वैश्विक महामारी करोना से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश पर कसडोल के कांग्रेस विधायक ने ट्वीट् किया है कि 19 मिनट के प्रवचन में आप क्या समझें बताओ ..? उन्होने टिप्पणी में मोदी के भाषण को घड़ियाल आंसु कहा तथा तंज कसते हुऐ लिखा कि राज्य यह करे जनता यह करे और प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार करे । कसडोल विधायक के ट्वीट् पर पुर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि देश करोना नामक महासंकट के दौर से गुजर रहा है देश के सभी दलों को एकजुट होकर जनता के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए राष्ट्र के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र और राष्ट्र को एकजुट होकर करोना से लड़ने का आह्वान किया है मोदी जी ने युवाओं और बालवीरों से भी कोविड के बचाव में भुमिका निभाने की अपील किया है उनके संवेदनशील आह्वान पर युवा विधायक शकुंतला जी का ट्वीट् कर तंज कसना विधायक की मर्यादा के अनुरूप नही है श्री जूदेव ने कहा कि विधायक राज्य का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है ईसलिए उनसे संयमित व्यवहार की अपेक्षा की जाती है लेकन शकुंतला जी कभी अनलिगल तरीके वैक्सीन लगाती है तो कभी अपने जन्मदिन पर प्रशासनिकतंत्र का दुरूपयोग करना चाहती उनका ऐसा व्यवहार लोकतंत्र के लिये खतरा बन सकता है श्री जूदेव ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिये कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री सरदार वल्लब भाई पटेल के अनुरोध पर हमारे पुर्वजों ने न दल देखा न राजनिति देखी और जशपुर रियासत के पांच हजार एकड़ में फैले जमीन जंगल और पहाड़ को काँग्रेस शासित केंद्र सरकार को सौंप दिया था लेकीन कसडोल की कांग्रेस विधायक शासनतंत्र को अपनी निजि सम्पत्ती समझने लगी है ।श्री जूदेव ने कहा कि आज एक बार फिर राष्ट्र को एकजुट होकर करोना नामक वैश्विक महामारी से लड़ना है ऐसे में विधायक शकुंतला जी का प्रधानमंत्री जी के आह्वान को लेकर गैरजिम्मेदराना ट्वीट छत्तीसगढ़ के परम्परा को शर्मसार करने वाली है भाजपा के युवा चेहरे पुर्व विधायक और जशपुर के छोटे सरकार युद्धवीर सिंह जूदेव ने राज्य की जनता से धर्म और राजनिति से उपर उठकर मानवता की सेवा करने का अनुरोध किया है ।