कोरोनासंकट में राहत की खबर! फरवरी में 12.37 लाख लोगों को मिला रोजगार, EPFO ने दी जानकारी News of relief in Coronasankut! 12.37 lakh people got jobs in February, EPFO gave information
नई दिल्ली: देशभर में फैली महामारी के दौरान एक ओर जहां लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. वही, एक अच्छी खबर भी सामने आई है कि इस साल फरवरी में 12.37 लाख लोगों को रोजगार मिला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है. EPFO ने बताया कि फरवरी में पिछले साल के मुकाबले (फरवरी 2020) 20 फीसदी नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं.
श्रम मंत्रालय (Labour ministry) के बयान के मुताबिक, प्रोविजनल पेरोल (नियमित वेतन पर रखे जाने वाले कर्मचारियों) से जुड़े EPFO डेटा के मुताबिक, फरवरी, 2021 में 12.37 लाख अतिरिक्त सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. जनवरी, 2021 के मुकाबले फरवरी में सब्सक्राइबर्स की संख्या में 3.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
श्रम मंत्रालय ने दी जानकारी
श्रम मंत्रालय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि साल दर साल की तुलना के आधार पर देखा जाए तो फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में पेरोल आंकड़ों में 19.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी 2021 के महीने के दौरान जोड़े गए 12.37 लाख ग्राहक में से 7.56 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में आए हैं. वहीं, जनवरी में नए रोजगार पाने वालों की संख्या 11.95 लाख थी.कोविड महामारी के बावजूद, EPFO ने फिस्कल ईयर 2020-21 करीब 69.58 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं. फिस्कल ईयर 2019-20 के दौरान 78.58 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े थे जो कि इससे पहले फिस्कल ईयर में 61.12 लाख थे.
4.81 लाख लोगों ने ट्रांसफर कराया PF
इसके अलावा आपको बता दें कि 4.81 लाख ग्राहक योजना के दायरे से बाहर निकल गए. लेकिन इन लोगों ने अपनी नौकरी बदलकर दूसरी कंपनियों में नौकरी की और वहां पर पीएफ जमा राशि को ट्रांसफर कर लिया है. इन लोगों ने ईपीएफओ खाते से पैसे निकालने के बजाय उसे जारी रखने का विकल्प चुना है.