खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रेलवे के आइसोलेशन कोच कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संचालित करें, Operate railway isolation coaches for treatment of corona patients
सीएमएचओ ने लिखा डीआरएम को पत्र
दुर्ग / जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने डीआरएम रायपुर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने रेलवे के आइसोलेशन कोच कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संचालित कराने कहा है ताकि रेलवे कर्मचारियों के लिए एवं उनके परिजनो तथा अन्य कोविड मरीजों के लिए इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध हो सके। सीएमएचओ ने अपने पत्र में लिखा है कि आइसोलेशन कोच में ऑक्सीजन बेड के साथ ही मेडिकल स्टाफ की सुविधा भी उपलब्ध कराएं ताकि कोरोना मरीजों को उचित इलाज मिल सके। उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले में रेलवे का बड़ा स्टॉफ़ निवास करता है साथ ही इनके परिजन भी काफी संख्या में है आइसोलेशन कोच आरंभ हो जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।