Uncategorized
आँधी और बारिश के चलते विधुत संचालन हुई प्रभावित, पानी के लिए लगी लोगों की भीड़

*बेरला* :- बीते मंगलवार को क्षेत्र में दोपहर से ही तेज हवा के साथ शाम तक आंधी – तूफान का सिलसिला चलता रहा कुछ देर काफ़ी गरज चमक के साथ बारिश का नजारा भी क्षेत्र में देखने को मिला।जिसके चलते विद्युत् संचालन भी काफ़ी देर तक प्रभावित रहा।जिससे की कुछ स्थानों पर जहाँ पेयजल के व्यवस्था की दिक्क़तों के चलते कई ग्रामीण बस्तियों में भी मोटर पंम्प की व्यवस्था भी ठप हो गयी और फिर बारिश थम जाने के बाद शाम को पुनः उस बोरिंग पर बर्तनों के साथ लोगों की भीड़ नजर आयी।जिसे निम्न जलस्तर की वजह से सुविधाजनक नहीं होने के कारण प्रयोग नहीं किया जा रहा