देश दुनिया

उधर मौत की खबर मिलते पुलिस महकमे ही नहीं , बल्कि मीडिया जगत और जनपद में शौक की लहर। On the other hand, the news of death is not only in the police department, but in the media world and the district, a wave of hobbies.

कासगंज। अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा की धर्मपत्नी ने आज नोएडा के निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह दो दिनों से सांस की बीमारी से ग्रेसित थी। परिजनों द्वारा बेहतर उपचार के लिए नोएडा ले जाया गया। जहां उनका निधन हो गया। आदित्य प्रकाश जी फिलहाल अपनी पत्नी का शव लेकर नोएडा से कानपुर के लिए निकल चुके है। जहां उनका अंतिम संस्कार करेंगे। उधर मौत की खबर मिलते पुलिस महकमे ही नहीं , बल्कि मीडिया जगत और जनपद में शौक की लहर। जनपद वासियों ने परिजनों को शक्ति और मृत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की। अडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा बेहद नम्र स्वभाव के अधिकारी है। जिले में काफी समय से तैनात है। इससे पहले यातायात एसपी गोरखपुर के पद पर तैनात रहे थे। गोरखपुर में भी उनकी पत्नी के निधन से उनके मिलने वालों ने शोक प्रगट किया है।

Related Articles

Back to top button