अकर्मण्य व तानाशाह भुपेश सरकार के कारण कोरोना बेकाबू हुआ- विक्रम उसेंडी Corona became uncontrollable due to the dictatorship and dictator Bhupesh Sarkar – Vikram Usendi
*अकर्मण्य व तानाशाह भुपेश सरकार के कारण कोरोना बेकाबू हुआ- विक्रम उसेंडी*
कांकेर । कोरोना महामारी से निपटने में अर्कमण्य और तानाशाही सरकार को जगाने के लिए आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी व भाजपा जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा की उपस्थिति में वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पत्रकारों को संबोधित किया । उसेण्डी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना छत्तीसगढ़ में भयंकरतम रूप में सामने आया है । हालात भयावह है । प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के आसपास पहूंचने वाला है साथ ही करोना मरीजों के ठीक होकर रिकवर होने की दर घटकर 74 प्रतिशत पर आ गई है । प्रदेश में 5 हजार से अधिक लोग इलाज के अभाव में मर चुके है और राज्य की भूपेश सरकार असम से आये हुए प्रत्याशियों की मेहमान नवाजी में व्यस्त है। प्रदेश की विभत्स हालत की कल्पना भी नही की जा सकती । लोगों को आक्सीजन बेड नही मिल पा रहा है और कांगे्रस सरकार लाक डाउन में असम के मेहमानों को बकरा, मुर्गा, शराब परोस कर उन्हें प्रदेश भर में घुमा रही है । उसेण्डी ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जब पिछले वर्ष केन्द्र सरकार में कोरोना महामारी से निपटने के लिए लाक डाउन लगाया था तो विरोध करने वाले सर्वप्रथम कांग्रेसी नेता और सरकारे ही थी उन्होने कहा था कि लाक डाउन समस्या का समाधान नही है । कोरोना नियंत्रण के लिए अधिकार राज्यों के हाथों मे होना चाहिए । और जब केन्द्र ने सारे अधिकार राज्यों को दे दिये तब भी राज्य की भूपेश सरकार इस महामारी के नियंत्रण में असफल साबित होकर पूरे राज्य की लोगो की जान खतरे में डाल दी है ।
उन्होने आगे कहा कि ये सरकार इतनी तानाशाह है कि विपक्ष भाजपा द्वारा सुझाव देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाजपा नेताओं के खिलाफ अमर्यादित बयान आता है। देश में कम जनसंख्या वाले छोटे राज्यों की तुलना में सबसे संक्रमित राज्य छ.ग. ही है । प्रदेंश आज कांग्रेस के कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, राजनीतिक दुराग्रह और तानाशाही रवैये के चलते कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में नंबर वन हो गया है । छ.ग. के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के डाक्टरों को इसलिए हड़ताल करनी पड़ रही है कि सरकार उनकी जान में जोखिम डालने के लिए घटिया पीपीई किट और मास्क दे रही है। उसेण्डी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों और रिसर्चरों की मेहनत को बदनाम करते हुए राज्य सरकार राजनीतिक दुराग्रह की भावना से भारतीय टीके को बदनाम करने के लिए डेड़ माह का समय चिटठीबाजी मंे बरबाद कर दिया वरना अब तक राज्य में अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो जाता और लोग कोरोना के कारण असमय काल के गाल में नही समाते । उसेण्डी ने सवाल किया कि क्यो नही इन तमाम मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाये । कांग्रेस विधायकों के जन्मदिन पर भीड़ भरी पार्टी किया गया जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री खुद सम्मिलित हुए । कांग्रेस के नेता पात्रता न होते हुए भी राज्य सरकार के संरक्षण में टीका लगवा लिये और प्रदेश वासियों के बीच टीका को लेकर दुष्प्रचार करते कर टीकाकरण को प्रभावित करते रहे । ये कांग्रेस की निकृष्ट राजनीति का एक खराब उदाहरण है । कोरोना संक्रमण के मामले में कांग्रेस सरकार ने हमेशा हठधर्मिता का परिचय दिया है । पिछली लहर में प्रदेश जब काफी समय तक सुरक्षित रहा तब ये व्यवस्था खड़ी करने के बजाय अपनी पीठ थपथपा रहे थे। श्री उसेण्डी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने कोरोना को गंभीरता से लिया होता तो आज विकराल स्थिति निर्मित नही होती और प्रदेश में वेंटिलेटर, आक्जीजन बेड, जीवन रक्षक दवाईयों के अभाव और कमी की अव्यवस्था के चलते छग की जनता को जान नही गवांनी पड़ती । इससे बड़ा प्रदेश का दुर्भाग्य क्या होगा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के बजाय कांग्रेस सरकार क्रिकेट के आयोजन में और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता को मरता छोड़ असम के चुनाव में व्यस्त थे । सरकार का गैर जिम्म्ेदारी पूर्ण आपराधिक कृत्य ये भी एक था कि खाली स्टेडियम को भरने के लिए गांव गांव क्रिकेट का पास भेजा गया । लोगों को गाड़ियों में भर भर कर लाया गया ।
उसेण्डी ने आरोपा लगाया कि राज्य सरकार ने ही गांव-गांव कोरोना पहूंचाया । छ.ग सरकार इतनी संवेदहीन और अक्षम हो चुकी है कि लगातार प्रदेश में रेमडिसिवर इंजेक्जन की कमी और कालाबाजारी हो रही है परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस विषय पर मौन है । ऐसा लगता है कि सत्ता के संरक्षण में ही कोरोना से लड़ने वाले जीवन रक्षक दवाईयों की कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है। श्री उसेण्डी ने आगे कहा कि महामारी से लड़ने के लिए बंलाये गये सर्वदलीय बैठकों में खुद स्वास्थ्य मंत्री अनुपस्थित रहते है । संकट के समय में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की आपस की अनबन से उत्पन्न विकराल स्थिति को प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है । कोविड के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठकों को घ्णित राजनीति की भेंट चढ़ा रहे है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल । उसेण्डी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहा कि शराब के सेस के 400 करोड़ और डीएमएफ फण्ड में जमा 800 करोड़ रूपयों को कहां खर्च किया गया? छ.ग. की जनता जानना चाहती है कि कही ये पैसे असम चुनाव में तो नही खर्च कर दिये गये ? लाॅक डाउन में नारायणपुर में जन सुनवाई का आयोजन कर सरकार आदिवासियों की जमीन स्टील प्लांट के नाम पर हड़पना तो नही चाहती ?
अतं में उसेण्डी ने कहा कि पहले भूपेश बघेल ने लगातार राजनीति करते कोरोना से निपटने केन्द्र से अधिकार मांगे और जब केन्द्र सरकार ने अधिकार दे दिये तो राज्य की स्थिति नियंत्रण से बाहर और भयावह स्थिति निर्मित हो गई इसके बाद भी मुख्यमंत्री बघेल केंद सरकार पर आरोप मढ़ अपनी जिम्मेदारियों से भागने का प्रयास कर रहे है । आयुष्मान योजना को प्रदेश में लटका कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को मारने का पाप किया गया है । पूर्ववर्ती डाॅ रमन के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चालु किये गये स्मार्ट कार्ड को बंद कर इस तानाशाही सरकार ने अपना हेल्थ स्किम लाया था जिसका कोई अता पता नही है और प्रदेश की गरीब जनता महंगे इलाज के अभाव में काल के गाल में समा रहे है । उन्होने कहा कि विपदा के इस विषम परिस्थिति में भी भाजपा के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जनता को हर संभव मदद पहूंचाने का प्रयास कर रहे है । भाजपा के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 25-25 लाख रूपये अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दे रहे है साथ ही अपने एक माह का वेतन जिला सरकारी कोष में जमा कर रहे है । प्रदेश भाजपा ने रेल मंत्री से रेल के कोचों को आइसोलेशन सेंटर में बदलने का आग्रह किया है । भाजपा के जनप्रतिनधियों से हरसंभव संसाधन जुटाने का प्रयास किया है । भाजपा के बुथ कमेटी के लोग घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने के साथ ही टीकाकरण के लिए लोगो को प्रोत्साहित करेंगे । पास बनाने में, दूसरा डोज लगवाने व प्राणरक्षक रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकेने हेतु भाजपा प्रयास कर रही है।
विडियो कांफे्सिंग का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चैहान व आभार प्रदर्शन जिला मीडिया प्रभारी ने निपेन्द्र पटेल ने किया । इस वीसी में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, पूर्व विधायक भोजराज नाग, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, सुषमा गंजीर, राजा देवनानी, आलोक ठाकुर, विरेन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ देवेन्द्र साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजा पाण्डेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा देवी शर्मा, महिलामोर्चा महामंत्री मीरा सलाम,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा राम नेताम, पिवमो जिलाध्यक्ष संजय सिन्हा, नीलेश गोलछा , आदि उपस्थित रहे ।