नई दिल्ली

अपने कोरोना पॉजिटिव बहनोई को बचाने के लिए सीएमओ से एंबुलेंस को जल्द से जल्द भिजवाने के लिए फोन से गिड़गिड़ाते रहे भाजपा के सक्रिय सदस्य मोहित सक्सेना Mohit Saxena, an active member of the BJP, kept on calling by asking the CMO to send an ambulance as soon as possible to save his Corona positive brother-in-law.

अपने कोरोना पॉजिटिव बहनोई को बचाने के लिए सीएमओ से एंबुलेंस को जल्द से जल्द भिजवाने के लिए फोन से गिड़गिड़ाते रहे भाजपा के सक्रिय सदस्य मोहित सक्सेना

बदायूंl यू तो स्वास्थ्य विभाग हमेशा अपनी लाचारी और हठधर्मिता का रोना रोता ही रहता है वही आज कोरोना पॉजिटिव मरीज को उसके तीमारदार सीएमओ को फोन करते रहे और वह आश्वासन देते रहे लेकिन जब एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तब ऐसी स्थिति में कोरोना पॉजिटिव मरीज को प्राइवेट एंबुलेंस से बरेली जाना पड़ा l
भाजपा के सक्रिय सदस्य मोहित सक्सेना के फोन करने पर भी स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अधिकारी की लापरवाही से कोरोना पॉजिटिव को समय पर उपलब्ध नहीं हुई एंबुलेंस से काफी खफा है और उनका कहना है कि जब उनकी सरकार में भाजपा के लोगों की नहीं सुनी जा रही ऐसे में आम जनता की क्या सुनी जा रही होगी l
कोरोना पॉजिटिव बहनोई के मुंह से खून निकल रहा था ऐसे में पूरा परिवार दहशत में था और उनके रिश्तेदार भी काफी परेशान थे ऐसे में
कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले 4 दिनों से होम आइसोलेशन
मे था उसको स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं तो कोई दवाई दी गई और ना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसको कोई देखने पहुंचा ऐसे में जब मरीज के मुंह से खून निकल रहा था ऐसे मैं परिवार के लोग काफी डर गए और सरकारी एंबुलेंस के ना पहुंचनेे से सरकारी मदद की आस छोड़कर अपनी जिंदगी को बचाने के लिए मरीज ने अपने प्राइवेट चिकित्सक को फोन किया तब चिकित्सक बरेली में थे और अपने मरीज की बताई गई बातों से परेशान हो गए और वह मरीज को देखने के लिए बरेली से बदायूं पहुंचे और अपने क्लीनिक पहुंच गएl आज रविवार को कर्फ्यू लगा होने के कारण पॉजिटिव मरीज भी धीरे-धीरे मधुबन कॉलोनी से पैदल पैदल पीडब्ल्यूडी स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंच गया जिसके बाद मरीज के मुंह से आते खून को देखकर और उसको सांस लेने में आ रही दिक्कत को देखते हुए निजी चिकित्सक ने बरेली जाने की सलाह दी और आनन-फानन में प्राइवेट एंबुलेंस से कोरोना पॉजिटिव बरेली पहुंच चुका है जहां उसको एडमिट कर दिया गया है लेकिन भाजपा के सक्रिय सदस्य मोहित सक्सेना का कहना है कि ऐसी समय पर जब सीधे सीएमओ को फोन किया गया और ऐसी स्थिति में भी तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई ऐसी स्थिति में आम आदमी का क्या होता होगा
बदायूं से संवाददाता विकास बाबू आर्य की रिपोर्ट सबका संदेश के लिए

Related Articles

Back to top button