20 अप्रेल से फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रियNew western disturbance will be active again from April 20
पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों ने शनिवार को राहत की सांस ली। मौसम में हुए बदलाव के बाद शनिवार को प्रदेश के तकरीबन सभी शहरों के दिन और रात के तापमान में दो से ती डिग्री की कमी दर्ज की गई। शनिवार को सभी जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस कोटा का रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 अप्रेल तक इस पश्चिम विक्षोभ का असर समाप्त होगा। इसके बाद मौसम एक बार फिर गर्म और शुष्क हो सकता है। 20-21 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इससे पूर्वी राजस्थान के अलवर, धौलपुर, भरतपुर,झुंझुनू, सीकर, जयपुर, दौसा जिलों के साथ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और आंधी आ सकती है। इसी प्रकार 21 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के अलवर, झुंझुनू, सीकर के साथ पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई हैं।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.2 22.0
जयपुर 35.2 23.4
कोटा 39.0 24.2
डबोक 36.4 22.8
बाड़मेर 38.8 25.5
जैसलमेर 37.4 22.0
जोधपुर 37.2 25.3
बीकानेर 35.6 20.0
चूरू 33.2 18.3
भीलवाड़ा 37.4 21.0
वनस्थली 39.4 19.0
अलवर 38.2 17.4
सीकर 33.0 17.5
चित्तौडगढ़़ 37.6 23.4
फलौदी 38.2 24.8
सवाई माधोपुर 37.9 25.0
भरतपुर 38.0 22.5
धौलपुर 37.8 21.7
करौली 39.1 24.3