खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्वालियर में पुण्य कमाने, दुर्ग रायपुर में पैसा लूटने अस्पताल सक्रिय, Earn money in Gwalior, loot money in Durg Raipur hospital activated

रेमडीसेवर 15 हजार रू. ब्लैक में बिका
दुर्ग / प्रदेश के सहकारिता पुरूष एवं केन्द्रिय श्रम सोसायटी नई दिल्ली के संचालक लखन लाल साहू ने म.प्र. के ग्वालियर के 12 बड़े निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के सैकड़ों मरीजों का मुफ्त में इलाज दवाई एवं वेन्टीलेटर उपलब्ध कराने को अनुकरणीय पहल कहा है वही अस्पताल संचालकों का कहना है कि यह पैसा नही पुण्य कमाने का वक्त है जिसे हम खोना नही चाहते। जिन्दगी रही तो और कमा लेंगे। वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्ग के निजी अस्पताल संचालकों ने लूट मचा रखा है तीन तीन लाख तक बिल थमा रहे है। इस पर भी कही वेन्टीलेटर, आक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध नही है। श्री साहू ने कहा कि जब प्रदेश में 15 हजार रू. ब्लैक में रेडमीसेवर बिकने लगा तब सरकार की नीद खुली और अब 90 हजार शीशी हेतु कंपनी को आदेश जारी किया गया है जो किश्तों में एक माह में छग पहुंंचेगा। जबकि रेमडीसेवर की कमी को देखते हुए पहले ही आर्डर दे देना था। उल्लेखनीय है कि रेमडीसीवर की एक शीशी भिलाई में 15 हजार रू. में बिकने की खबर है। शिकायत करने व्यक्ति इसलिए तैयार नही हुआ क्यों उन्हें अपने परिजन के जान की चिंता थी।

Related Articles

Back to top button