79 फीसदी हुए स्वास्थ्य रिकवरी सुधरी79 प्रतिशत हुई स्वास्थ्य रिकवरी सुधारी
79 फीसदी हुए स्वास्थ्य रिकवरी सुधरी
जांजगीर सब का संदेश
कोरोना की दूसरी लहार प्रदेश सहित जिले में खतरनाक हो चली है लेकिन पिछले कई दिनों के मुकाबले को रोना को हराकर स्वस्थ होने की दर थोड़ी बढी है जिससे कुरौना को हराने की जंग में थोड़ी उम्मीद फिर बढ़ी है हालांकि जिले में संक्रमित ओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है शनिवार शाम 6:00 बजे तक अमूमन 500 नए मरीजों की जानकारी मिली है इस दौरान आठ लोगों को कोरोना से अपनी जान गवानी पड़ी शुक्रवार को स्वस्थ होकर 228 लोग डिस्चार्ज हुए जो करुणा की दूसरी लहर के दौरान रिकवर होने वालों की बड़ी संख्या है गुरुवार को 110 लोग रिकवर हुए थे इसके पहले मंगलवार को महज 22 लोग एवं सोमवार को 23 लोग रिकवर हुए थे इन 5 दिनों के आंकड़ों से यह जाहिर है की जिले में रिकवरी रेट सुधर रहा है जो करो ना के दौर में आशा की नई किरण ले आ रही है जिले में कुल संक्रमण की लगभग 79% लोग स्वस्थ हो चुके हैं संक्रमित हो कि लगभग 1 दशमलव 70 फ़ीसदी की मौत हो चुकी है। अजय शर्मा की रिपोर्ट