रेलवे स्टेशन पहुँचे कलेक्टर, यात्रियों की हो रही जाँच की मानिटरिंग की, Collector reached railway station, monitoring of passengers’ ongoing investigation

चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हास्पिटल भी पहुँचे कलेक्टर
दुर्ग / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज रेलवे स्टेशन पहुँचकर यहाँ यात्रियों की हो रही कोरोना जाँच का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि हर यात्री की जाँच सुनिश्चित की जाए और सभी ट्रेनों से आने वालों यात्रियों की जाँच की जाए। उन्होंने कहा कि जाँच में पाजिटिव आने पर आक्सीजन लेवल की जाँच करें। यदि आक्सीजन लेवल निर्धारित प्रोटोकाल से कम दिखे तो हास्पिटल रिफर करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्टेशन में जाँच कार्य में लगे प्रभारी अधिकारियों से कहा कि स्टेशन में जाँच कोरोना संक्रमण के रोकथाम को रोकने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। जिले में अभी लाकडाउन लगा है अभी बाहर से आ रहे लोगों की अच्छी तरह से जाँच होती रहेगी तो कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी। कलेक्टर चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हास्पिटल भी पहुँचे। यहाँ उन्होंने मरीजों की स्थिति जानी। उन्होंने मरीजों के ट्रीटमेंट के बारे में जाना। अस्पताल में साफसफाई की व्यवस्था की मानिटरिंग की। साथ ही कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव मदद अस्पताल प्रबंधन को दी जाएगी।