खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अहिवारा एवं कुम्हारी जैसे छोटी जगहों में होगी कोविड अस्पताल, Kovid hospital will be in small places like Ahiwara and Kumhari

जिला कांग्रेस अध्यक्ष कोसरे ने की पहल
भिलाई / जिला कलेक्ट्रेट दुर्ग में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे की अध्यक्षता में कांग्रेस के जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष  निर्मल कोसरे के आग्रह पर अहिवारा में 20 बेड ऑक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल, कुम्हारी में 20 बेड आक्सीजन युक्त, धमधा में 20 बेड आक्सीजन युक्त के कोविड अस्पताल दो से तीन दिन के भीतर बनाने का आश्वासन दिया। आगामी समय में उतई  में 20 बेड एवं जामगांव आर में भी कोविड अस्पताल बनाने की चर्चा हुई। ग्रामीण अंचलों में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए परिवार के सदस्यों को भी प्राथमिक उपचार की दवाई देने की बात हुई। इस बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे, जिला कंट्रोल कमेटी के सदस्य  झुमुक साहू, महामंत्री, रुपेन्द्र शुक्ला महामंत्री, शिव कुमार वर्मा  अध्यक्ष धमधा,  नंद कुमार सेन अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण, मनोज मढरिया अध्यक्ष चरोदा, महेंद्र वर्मा अध्यक्ष पाटन, प्रमोद राजपूत अध्यक्ष कुम्हारी उपस्थित उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button