Uncategorized

शकुन्तला विद्यालय के प्री प्रायमरी का वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

विधायक देवेन्द यादव एवं जूनियर अमिताभ बच्चन कार्यक्रम में हुए शामिल

शकुन्तला गु्रप ऑफ  स्कूल्स द्वारा संचालित शकुन्तला विद्यालय, रामनगर भिलाई के 25वॉ वर्श रजत जंयती के रूप में वार्शिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का द्वितीय सोपान(प्री-प्रायमरी से प्रायमरी विंग  बुधवार को शकुन्तला विद्यालय के सुसज्जित प्रागंण में सम्पन्न हुआ ।

इस दौरान प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी विंग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विभिन्न रोचक व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये साथ ही गत सत्र में विभिन्न कक्षाओं के प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार के साथ प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई नगर तथा विषिश्ठ अतिथि डॉं राखी राय डायरेक्टर ऑफ नृत्याधाम, समाजसेवी जूनियर अमिताभ बच्चन अशोक मालु एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे संजय ओझा उपस्थित रहे ।

अतिथियों के उद्बोधन से पहले स्कूल डायरेक्टर संजय ओझा स्वागत भाशण देते हुये अपने भविश्य की योजनाओं का विस्तृत स्वरूप अतिर्थियों एवं पालकों के समक्ष रखा। देष को अच्छे से अच्छे अनुषासित एवं योग्य नागरिक देने की दृढ़ इच्छाषक्ति जताते हुये सभी का अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि देवेन्द्र यादव ने 25वॉं वर्शगांठ की बधाई देते हुये बच्चों के कार्यक्रम एवं विद्यालय के शिक्षण-प्रषिक्षण की भूरी-भूरी प्रषंसा करते हुये अपने संदेष में कार्यक्रम की सफलता एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविश्य की कामना की । उन्होनें कहा षिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है । संस्कार देने की जिम्मेदारी षिक्षकों के साथ पालकों की भी है । भिलाई षिक्षाधानी है इसकी गरिमा को बनाये रखने पालक गंभीरता से ध्यान दे ।  विषिश्ट अतिथि डॉ. राखी राय जी ने कहा कि षिक्षक बच्चों के बचपन को संवारकर भविश्य में अच्छा नागरिक बनने के सपने को साकार करते है । षकुन्तला विद्यालय के षिक्षकों में ऐसा जज्बा दिखना अपने आप में एक मिसाल है ।

विद्यालय का वार्शिक प्रतिवेदन अर्चना मेश्राम हेड मिसट्रेस एवं आभार प्रदर्षन बलजीत कौर सीनियर मिसट्रेस द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य एडमिनिस्ट्रेटिव एस.एस.गौतम ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में नगद राषि से विद्यार्थियों स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाये रखने एवं षैक्षणिक चातुर्य को धारदार बनाने के लिए उत्प्रेरक बताया ।

मुख्य अतिथि ने कक्षा पहली से पांचवी तक के प्रत्येक प्रथम स्थान पाने वाले पॉंच छात्रों रितेष कुमार सिन्हा, प्रतिक साव, मयंक ओझा, आदर्ष विष्वकर्मा, वंदना सिंह को 2000/- रूपये से सम्मानित किया । द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 35 छात्र पुरस्कृत हुये। सााथ ही राश्ट्रीय खेल प्रतियोगिता नृत्य में छात्रा सेजल चक्रवर्ती को विषिश्ट पुरस्कार से प्रोत्साहित किया गया ।  ज्ञातव्य हो कि षकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स ने अपने छात्रों को 8,86,200/- नगद पुरस्कार के रूप में सत्र 2018-19 के लिए वितरित किये है ।

इस अवसर पर षाला संचालन के पदाधिकारी ममता ओझा, विभोर ओझा, सुभाश पासवान एवं प्राचार्य  एस.एस. गौतम, विपिन कुमार, आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र.-2), प्रबंधक व्ही दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी रंजना कुमार, अनिता नायर, प्रभारी राजेष वर्मा और सभी षिक्षक-षिक्षिका उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button