कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में- 1 हजार 20 बेड खालीकोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में- 1 हजार 20 बेड खाली,कोविड अस्पताल और कोविड कैर सेंटर्स में- 1 हजार 20 बेड खाली,

कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में- 1 हजार 20 बेड खाली,
288 मरीजों का उपचार जारी,
जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल और 13 कोविड केयर सेंटर्स में कुल-1,335 बेड की व्यवस्था की गई है। जिनमें से 288 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, और अभी- 1 हजार 20 बेड खाली है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी प्रेस नोट के अनुसार कि 15 अप्रैल की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के कोविड अस्पताल के सभी 80 बेड हैं, 77 मरीज भर्ती है शेष 3 बेड रिक्त है। इसी प्रकार आकांक्षा आवासीय परिसर में 100 बेड उपलब्ध है, इनमें 82 मरीज भर्ती हैं और 8 बेड रिक्त हैं, शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धौराभाठा डभरा में 100 बेड उपलब्ध है 72 पर उपचार किया जा रहा है 28 बेड रिक्त है, आइशोलेेसन सेंटर जेठा सक्ती में 50 उपलब्ध है जिसमें 15 मरीज भर्ती 35 बेड रिक्त है, आईटीआई महुदा-बलौदा में 150 बेड उपलब्ध है जिसमें 57 पर मरीज भर्ती है, 91 रिक्त है।