Uncategorized

थानखम्हरिया में नगद दो हज़ार व सट्टा पट्टी के साथ पुलिस के हाथों रँगे हाथ गिरफ्तार हुआ सटोरिया

*बेमेतरा/थान खम्हरिया:-* ज़िलाव्यापी लॉकडाउन के दौरान समस्त थाना व चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत बीते 14 अप्रैल को थाना खम्हरिया स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि वार्ड नं. 01 खम्हरिया के रहने वाला मनीष रात्रे आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर थाना खम्हरिया स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। आरोपी मनीष रात्रे पिता अशोक रात्रे उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं. 01 खम्हरिया जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 2,000/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button