*कोरोना ने देवकर में ऐसा बरपाया कहर, कि परिजनों को दर्शन भी नसीब नही,मौतों व संक्रमण का बढ़ रहा ग्राफ* *देवकर-क्षेत्र में सिलसिलेवार कोरोना संक्रमण व मौत से बना हॉटस्पॉट,प्रशासन अलर्ट पर)*
*देवकर-क्षेत्र में सिलसिलेवार कोरोना संक्रमण व मौत से बना हॉटस्पॉट,प्रशासन अलर्ट पर)*
*देवकर*:- नगर देवकर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में महामारी कोविड-19 संक्रमण का दूसरा दौर इस बार देवकर नगर-क्षेत्र के रहवासियों के लिये बड़ी घातक व जानलेवा साबित हो रहा है।एक ओर जहां नगर के अलग-अलग वार्डो से नगरवासी सिलसिलेवार कोरोना वायरस से संक्रामक संक्रमित हो रहे है और हालत ज्यादातर बिगड़ने से बड़ी मुश्किल से ईलाज कराने दुगॆ, राजधानी रायपुर, कवर्धा, बिलासपुर, राजनादंगांव आदि जगहों पर जा रहे है।वहाँ कोरोना नाम की यमराज ने अपना तांडव खेल खेलकर कई परिवार के सदस्यों को अपने गिरफ्त में लेकर मातम मे भर दिया है।कुछ इसी तरह देवकर से लगे आसपास के 20-25 गाँवो का भी है।समूचे देवकर क्षेत्र लगातार सुनाई दे रहे मौत की खबर से नगरवासियों मे सनसनी फैल चूकी है।गौरतलब हो कि नगर देवकर में अबतक नगर में रहने व उनसे जुड़े करीब 18-20 लोगों की मौत बीते दो-तीन हफ्ते में हो चुकी है।जिसमे काफी लोगो की पुष्टि कोविड-19 संक्रमण से हुई है तो कुछ की मौत संदिग्ध है।वही ऐसी स्थिति व मौत का आंकड़ा देवकर अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों का भी है।नगर मे एक घर से कई सदस्यों की मौत हो गई है।जिसमे, बुजुर्ग, मां, पिता बेटे, पुत्र, पत्नी सहित घर के मुखिया आदि लोगों की असमय मृत्यु ऐसे भयानक नजारे है।जो लोगों को अन्दर से हिला दिया है। सबसे ज्यादा संकट की धडी खड़ा हुआ है।रोजाना लोगों को सुबह शाम रात किसी न किसी कोरोना से मौत का समाचार मिल रहा देवकर मे मे कायॆरत परिवार जहां पुरे परिवार कोरोना संक्रामित है, और घर के सभी सदस्य अलग अलग जगहों पर इलाज करा रहे है।इसी परिवार कोरोना ने ऐसा भयानक तांडव मचाया है की किसी भी परिजनों को बताने लायक नहीं छोड़ा है। क्योंकि बाक़ी के परिजनों की सभी सदस्यों का कोरोना इलाज अलग अलग जगहों पर चल रहा है।देवकर में कोरोना ने अग्रवाल परिवार, गुप्ता परिवार, जैन परिवार, मुसलमान परिवार, कुजामं परिवार, ब्रहमण परिवार, आदि और भी लोगों को अपना निशाना बना कर मौत की शिकंजे मे जकड़ लिया है जिससे इन परिवारो मे अहाकार मचा हुआ है कई महिलाओं की मांग की सिंदूर मिट गया, कई बच्चों के मां बाप का साया चला गया, अनाथ हो गये,कहीं एक लौटे बेटे मौत के मुंह मे समा गया तो कहीं? मौत का सिलसिला जारी है रोज दुखद समाचार मिलने लोगों का मन मलीन हो जाता है कोरोना ने लोगों को रोना ही रोना कर दिया है।आलम यह है कि परिवार जन मृतक सदस्य का अंतिम दशॆण भी नही कर पा रहे जो एक बहूत बड़ा विडम्बना है। परिवार, रिश्तों दार दोस्स, मित्र,कोई भी इस संकट की घड़ी मे अपनो को देख नहीं पा रहे है न ही दिलाशा दे पा रहे है बहूत अजीब सी डर भय आतंक से लोग सहमे हुऐ है।
नगर मे रोजाना कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने रहे है टेस्ट होने पर लगातार कोरोना संक्रामित लोगों की पहचान हो रही है बहूत से लोग बाहर इलाज करा रहे है बहूत से लोग होम क्वारंटाइन मे है जहां वे अपनी खुद का इलाज कर रहे है डाक्टर की सलाह से दवाओं और खानपान मे दिन काट रहे है बहूत से होम क्वारंटाइन मे रहे व्यक्ति ठीक हो गये है।लाकडाऊन के चलते अभी वतॆमान मे नगर की गलियों मे सन्नाटा पसरा हुआ है दुकानें बन्द और लोग घरों पर है।