छत्तीसगढ़
शोसल मीडिया में वायरल विधायक की लापता होने की आलोचनात्मक टीप्पणी गलत*-रविमानिकपुरी Commentary critical of viral MLA’s disappearance in Shosal Media * – Ravimanikpuri
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/Screenshot_20210219-214107-3.png)
*शोसल मीडिया में वायरल विधायक की लापता होने की आलोचनात्मक टीप्पणी गलत*-रविमानिकपुरी
आपको बता देना चाहता हूँ की पंडरिया विधायक माननीया ममता चंद्राकर जी अपने विधानसभा क्षेत्र से जुंड़ी हुई है,
लोगो की समस्याओं को निरंतर दूर करती जा रहीं है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा हुआ है इसलिए अफवाह फैला रहे हैं।
आप को बता दूँ की *9 अप्रैल को विधायक जी ठेंगाटोला में आगजनी से प्रभावित बैगा परिवार से मिलकर आर्थिक मदद की* और साथ यह भी बता दूँ की
*11 अप्रैल को विधायक जी ने लोगों से कोविड 19 टीका लगाने की अपील की लोगों से निवेदन करते हुए मास्क लगाने और घर से बाहर नही निकलने की आग्रह की*
कोविड गाइडलाइन की पालन करने के लिए लोगो को प्रेरित की।