छत्तीसगढ़

भाजपा के नेता मुद्दे के अभाव में अब ओछी राजनीति पर उतर आए हैं- राजमन बेंजाम ( विधायक) चित्रकोटभाजपा के नेता मुद्दे के अभाव में अब ओछी राजनीति पर उतर आए हैं- राजमन बेंजाम ( विधायक) चित्रकोट भाजपा के नेता मुद्दे के अभाव में अब ओछी राजनीति पर उतर आए हैं- राजमन बेंजाम (विधायक) चित्रकोट

भाजपा के नेता मुद्दे के अभाव में अब ओछी राजनीति पर उतर आए हैं- राजमन बेंजाम ( विधायक) चित्रकोट

राजा ध्रुव- जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा — चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप तथा पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप के उपर पलटवार करते हुए कहा है की भाजपा के नेताओं को जिन्हें जनता ने खारिज़ कर दिया है अब ओछी राजनीति के लिए पुराने वीडियो को चित्रकोट गेस्ट हाउस का बता कर वायरल कर रहे हैं उन्होंने कहा की फर्जी काम करना तो भाजपा के पूर्व मंत्री और प्रवक्ता केदार कश्यप की पुरानी आदत है जिसमें उसी चित्रकोट से लगे लोहाण्डीगुडा में मुन्नी बाई फर्जी परीक्षा प्रकरण पकड़ाया था पर पिछले पंद्रह सालों तक इनकी सरकार रहने के बाद भी इनकी सरकार मुन्नी बाई को ढूंढ नहीं पाई
सांसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम की लोकप्रियता से घबराकर उक्त पुराने वीडियो को वर्तमान में भाजपा नेता केदार कश्यप और लच्छूराम कश्यप सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए उसे अभी का बता कर वायरल करवा रहे हैं
वर्तमान समय में राज्य सरकार एवं सांसद विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि कोरोनावायरस संक्रमण से लडने में अपनी पूरी शक्ति लगा रहे हैं ऐसे समय में भाजपा नेताओं के द्वारा इस तरह की ओछी राजनीति करना उन्हें शोभा नहीं देता है हमारी सरकार कोरोनावायरस संक्रमण से लडने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है
चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने कहा की उक्त वीडियो की प्रामाणिकता की जांच किए बिना आरोप लगाना भाजपा नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है जिसकी कड़ी से कड़ी निन्दा की जानी चाहिए

Related Articles

Back to top button