भीषण गर्मी के पूर्व गाँवो में गिरने लगा जलस्तर, सूखने लगे जलश्रोत
कोदवा:- कोदवा सहित आसपास के दो दर्जनों गांवों में गर्मी के बढ़ते ही जलसंकट की समस्या आ पड़ी है।जिसमे निस्तारी व अन्य जरूरी कार्यो हेतु जलापूर्ति के लिए ग्रामीणों को त्राहिमाम त्राहिमाम करना पड़ना रहा है।आलम यह है कि अभी से कई गाँवो के मुख्य तालाब सिमटते हुए सूखने के कगार पर पहुँच चुके है।जो ग्रामीणजनों को सोचने के लिये विवश कर रहा है।क्योंकि अभी तो भीषण गर्मी का दौर क्षेत्र में बाकी है।जिस दौरान पानी का जलस्तर औऱ भी गिर सकता है।जिससे पेयजलापूर्ति भी प्रभावित होने की संभावना है।हालांकि कई गाँवो में सक्रिय सरपँच व जनप्रतिनिधि इस समस्या को समझकर अपने अपने स्तर पर व्यवस्था कर चुके है।वही कुछ गांवों में अन्य जलश्रोतों से जल स्तर बढाने व तालाबो को भरने का कार्य किया जा रहा है।विदित हो कि कोदवा सेक्टर व अंचल में लगभग दो दर्जन गाँव सम्मिलित है।जहां के अधिकांश गाँवो के निकट वर्ती इलाको से सदाबहार शिवनाथ नदी प्रवाहित होती है।इसके बावजूद क्षेत्र में जलस्तर का गिरना एवं तालाब का सुखना चिंताजनक है।