अंबेडकर जयंती पर नेशनल टीचर्स क्रिएटिव फोरम द्वारा वेबीनार का किया गया ,आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ से वाजिद खान (शिक्षक)ने रखेंअपने विचार
( माननीय राम भक्त यादव( नेपाल) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ बेबी नार)
छत्तीसगढ़ कांकेर.. नेशनल टीचर्स क्रिएटिव फोरम के द्वारा भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर की जयंती पर आज 14 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे “बाबा साहब तुम्हें नमन”के तहत वेबीनार का आयोजन नेपाल के विचारक माननीय राम भक्त यादव जी के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री अरुण साहू प्राचार्य बालोद छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न किया गया साथ ही पूरे भारत देश के विभिन्न राज्यों छत्तीसगढ़ के बालोद से कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती केसरीन बैग, कांकेर से वाजिद खान, बालोद से श्रीमती सरस्वती रामटेके पश्चिम बंगाल से श्रीमती सुकृता सरकार साउथ ईस्टर्न रेलवे खड़कपुर, उत्तर प्रदेश से श्रीमती गार्गी गुप्ता, कर्नाटक से श्रीमती आलिया खानम, ने विचारक के रूप में आधुनिक भारत के प्रमुख विधि विशेषज्ञ, समाज सुधारक, गहन चिंतन सील व्यक्तित्व वाले भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन काल में की गई अभूतपूर्व उपलब्धियां को विस्तार के साथ तर्क सहित प्रस्तुत किया आयोजकों ने इस वेबीनार का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा है कि राजनीतिक लोकतंत्र के साथ-साथ सामाजिक लोकतंत्र को प्रतिस्थापित करना ही बाबा साहब की सच्ची श्रद्धांजलि होगी उनके विचारों को एवं समानता को जन-जन तक पहुंचाना हर भारतीय नागरिक का दायित्व है