ग्राम पंचायत हरदी में कोविड -19 वैकशीलेस घर – घर जाकर नागरिको को प्रेरित किया गया
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- ग्राम पंचायत हरदी में आज दिनांक 14 अप्रेल को कोविड -19 वैक्सीलेशन शिविर में 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के नागरिक एवं 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने का शिविर प्राथमिक शाला भवन हरदी में केम्प लगाया गया जिसमें लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण में लोगो की उपस्थिति कमी दिखाई दिया निरीक्षण में आये नायब तहसीलदार बेरला द्वारा स्वयं घर – घर जाकर लोगो को प्रेरित किया गया साथ मे पटवारी , कोटवार , सचिव , रोजगार सहायक एवं मितानिन को गाँव के नागरिकों को टीकाकरण के लिए कोविड -19 गाईड लाईन के पालन करते हुए वैक्सीलेशन के लिए दिशा निर्देश दिया गया । सम्पूर्ण लॉकडाउन के तहत गाँव के गालिया सुना था लोग अपने घरों में आराम कर रहे है भरी दोपहरी तपती धूप में शासन के आदेशों के पालन करते हुए कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सभी कर्मचारी महामानव की सेवा में समर्पित होकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में लगे हुए है ।