छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पत्रकार के पुत्रों से पुलिसिया मारपीट मामले में एसपी ने दिये जांच के निर्देश

भिलाई नगर सीएसपी करेंगे मामले की जांच

भिलाई। गत दिवस स्मृति नगर चौकी में पदस्थ दो आरक्षकों एवं पत्रकार यदुनंदन मिश्रा के पुत्रों व उनके मित्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में आज न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के अध्यक्ष टी सूर्याराव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता व पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे से मिलकर एक ज्ञापन सौँप कर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। 32 बंगला स्थित आईजी कार्यालय में आईजी की गैर मौजूदगी में ज्ञापन डीएसपी राकेश जोशी ने लिया उसके बाद प्रतिनिधि मंडल सीधे सेक्टर 6 कंट्रोल रूम पहुंचे जहां  शिकायतकर्ता पत्रकार यदुनंदन मिश्रा ने अपने पुत्र व उनके दोस्तों के साथ हुई आप बीती पुलिस अधीक्षक के सामने रखा और साथ ही मारपीट के फोटो मोबाईल पर दिखायें। इस मामले में एस पी प्रखर पांडे ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि  इस मामले की जांच का जिम्मा सीएसपी भिलाई नगर अजीत यादव को सौंपा गया है, इसमें जो भी तथ्य व सबूत सामने आयेंगे उस आधार पर पूरी कार्यवाही निष्पक्षता के साथ की जायेगी। यदि पुलिस वाले इस मामले में दोषी है तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने से पुलिस पीछे नही हटेगी।

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार बी डी निजामी, राधामोहन मिश्रा, राजेन्द्र गोस्वामी, सुबोध तिवारी, रमेश गुप्ता, समसुद्दीन खान, निखिल पाठक, राजेश अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह विराट सहित अन्य पत्रकार व शिकायतकर्ता के परिजन शामिल थे।

Related Articles

Back to top button