Uncategorized

सीमावर्ती इलाका पर कंडरका पुलिस ने लगाया बेरिकेड्स, राहगीरों से कर रहे कड़ी पूछताछ व जांच

बेरला:- बेरला थाना सम्बद्ध कण्डरका चौकी क्षेत्र में सीमावर्ती खारुन नदी के समीप बनाये गए नाकेबंदी स्थल पर पुलिस स्टॉफ की कड़ी पूछताछ व चेकिंग चल रही है।जिसमें अवैध रूप से बेमेतरा व रायपुर ज़िला में आवागमन करने वालों के हौसले पस्त है।अवगत हो कि वर्तमान में कोरोना महामारी के वजह से दोनों ज़िले में लॉकडाउन लगा हुआ है।जिसके सख्त परिपालन व कड़ाई में पुलिस प्रशासन ने अपनी सारी ताकतें लगा दी है।चूँकि विगत मंगलवार को कण्डरका में बने लगाए गए अस्थायी बेरिकेड्स के पास सैकड़ो वाहनों का रेला लम्बी लाइन लगाकर राजधानी रायपुर जाने के लिए प्रतीक्षारत था, जिसमे पुलिस की नाकेबंदी टीम द्वारा कड़ी पूछताछ व जांच के बाद ई पास वालो को ही जाने की अनुमति दी गयी।वही बगैर पास वालो को समझाईश देकर चेकपोस्ट से वापिस भेज दिया गया।जिसकी स्थानीय स्तर पर पुलिस की सक्रियता की खूब चर्चा भी हो रही है।इस सम्बंध में कण्डरका चौकी प्रभारी- आनन्द सिंह कोमरा ने बताया कि लॉकडाउन के लगने के बाद से शासन-प्रशासन के निर्देश पर सिर्फ ई-पास वालो को ही अंदर सीमा में दाखिल होने व बाहर जाने दिया जा रहा है।वही चौकी क्षेत्र में पुलिस की टीम द्वारा निरंतर गस्ती भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button