जांजगीर

संकुल केन्द्र तागा के सभी शालाओ के शिक्षको ने सुघ्घर पढवईया के बेबीनार मे निभाई सहभागिता

जांजगीर- संकुल केन्द्र तागा के प्रा शाला तागा ,प्रा शाला उन्नयन तागा ,प्रा शाला पौना ,प्रा शाला मुरलीकंजी ,पूमा तागा ,पूमा पौना ,पूमा मुरलीकंजी शालाओ के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने संकुल तागा के संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने बतलाया कि संकुल तागा के शा उमा तागा के प्रोजक्टर से सुघ्घर पढवईया के बेबीनार मे जुडकर संकुल के शिक्षको ने सुघ्घर पढवईया के बारे मे विस्तार से जानकारी लिया साथ ही संकुल केन्द्र तागा मे इसके लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था किया गया था जिसके माध्यम से सभी शिक्षको ने थर्ड पार्टी आंकलन के बारे मे जानकारी ली साथ ही बच्चो के लिए न्युनतम दक्षता के बारे मे विस्तार से जाना इस अवसर पर संकुल प्राचार्य व्ही पी कश्यप संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी एल पी पाण्डे तागा दिनेश तिवारी पौना तीजराम लहरे रामप्रताप कश्यप भगवान चरण कौशिक ओमप्रकाश मानसर वेदप्रकाश सिदार महेश साहू राजेश कुमार मरावी गणेश राम चौहान कु सती अँचल प्रभात उपाध्याय रामचरण सूर्यवंशी जी एस देवांगन धनसिंह जगत शांति साहू प्रशांत चतुर्वेदी अनिता डिग्रसकर चित्रलेखा मरावी श्यामा टैगोर किरण साहू रामकुमार कश्यप इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button