जरूरतमंद को खून देने बेरला से राजधानी रायपुर पहुंचे तीन रक्तवीर, इंसानियत का परिचय देकर युवाओं के लिए बने प्रेरणाश्रोत
✍️अजय विश्वकर्मा
*बेमेतरा/बेरला:-* कोरोना महामारी के संकटकाल के दूसरे दौर में विगत कल रविवार को बेरला के समाजसेवी युवा पोषण निर्मलकर अपने दोस्त रोहित वर्मा एवं थमेश कुमार के साथ मिलकर राजधानी रायपुर में बिलासा ब्लड बैंक एवं शिवनाथ ब्लड बैंक पहुंचकर तीन जरूरतमंद को रक्तदान किया।
गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के चलते बेरला क्षेत्र में लॉकडाउन होने के कारण रक्तदाता की कमी हो रही है।ततपश्चात रक्तग्राही मरीजो को ब्लड कमी होने के कारण ब्लड जुगाड़ने में बहुत दिक्कते व समस्यायें सामने आ रही है।चूंकि अस्पतालों में खून की कमी होने के कारण मरीजो की तबियत दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।तीनो रक्तवीर बेरला से राजधानी रायपुर तक कई पुलिस नाकेबंदी स्थल पर जगह जगह पुलिसकर्मियो से मिलते मिलते रायपुर में बिलासा ब्लड बैंक व शिवनाथ ब्लड बैंक पहुंचे।जहां तीनो ने रक्तदान करके मानवता का परिचय देते हुए संकटकाल की घड़ी में अपने जिम्मेदारी निभाई।