छत्तीसगढ़

शराब पीते वीडियो वायरल, सहायक उप निरीक्षक, हवलदार एवं आरक्षक लाइन अटैच Drinking videos go viral, Assistant Sub Inspector, Havildar and Constable Line Attaché

शराब पीते वीडियो वायरल, सहायक उप निरीक्षक, हवलदार एवं आरक्षक लाइन अटैच

पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने तुरंत लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

 

 

विगत दिवस सोशल मीडिया में थाना मरवाही के सहायक उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक के द्वारा रात्रि में शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था इसकी जानकारी जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को होने के उपरांत इस कृत्य में सम्मिलित सहायक उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 18 पतिराम मरपच्ची एवं आरक्षक 79 दीप शंकर पैकरा को पुलिस अधीक्षक जीपीएम के द्वारा तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र संबद्ध कर दिया गया है एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही को तीन दिवस के भीतर उक्त कृत्य के संबंध में प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेत निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा है कि पुलिस की छवि को इस प्रकार खराब करने वाले कर्मचारियों को किसी प्रकार से भी नहीं बख्शा जावेगा जांच कराकर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button