छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आशीषा सिंह ने 12वी परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाकर किया भिलाई का नाम रौशन
भिलाई – भिलाई के रुआबांधा सेक्टर में रहने वाले अनिल कुमार सिंह की पुत्री आशीषा सिंह जो हुडको के श्री शंकराचार्य विद्यालय की 12 वी की छात्रा है, उसने 12 की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक पाकर टॉप टेन में स्थान बनाकर अपने स्कूल ही नहीं पुरे भिलाई का नाम रौशन किया है, आशीषा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी फेवरेट टीचर शिल्पा अग्लावे है, आशीषा सिंह ने यह भी बताया की वो स्कूल के साथ साथ अपैक्स से बायो, विद्या एकेडमी से फिसिक्स, केमेस्ट्री वर्ल्ड से केमेस्ट्री की पढ़ाई करते हुए आज इस मुकाम पर पहुची है, उसने बताया की रोजाना करीब 8 घंटे पढ़ाई करती है, और आगे जाकर डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की और वो नीट के रिजल्ट की प्रतीक्षा में है !