छत्तीसगढ़

दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, सक्ती थाना क्षेत्र के टेमर गांव की घटना, देर तक घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने की तलाश दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, सक्ती थाना क्षेत्र के टेमर गांव की घटना, देर तक घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने की तलाश

दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, सक्ती थाना क्षेत्र के टेमर गांव की घटना, देर तक घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने की तलाश

सबका सँदेश कान्हा तिवारी,
जांजगीर चाम्पा- जिले के सक्ती थाना क्षेत्र के टेमर गाँव में दो मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। खेलने निकली मासूम बच्चियां काफी देर बाद जब घर नहीं लौटी तब परिजन हरकत में आए और खोजबीन की तो पता चला दोनों बच्चे तालाब में डूब गए हैं, और उनकी मौत हो चुकी है। घटना नगर से लगे हुए ग्राम टेमर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम टेमर में अपने नाना के यहां रहने आई जांजगीर सेंदरी के व्यास नारायण पटेल की बेटी 5 वर्षीय वंदना पटेल तथा टेमर के ही रहने वाले मनोज पटेल की 5 वर्षीय बेटी काजल पटेल दोनों गांव के खेलाऊ तालाब में नहाने चले गए। दोनों को तैरना नहीं आता था। जब काफी देर बाद भी दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई, और वे ढूंढ़ने निकले। तालाब की पचरी में उनके कपड़े दिखे।
तालाब के पानी में उतर कर बच्चियों को खोजबीन शुरू की गई तो उनके शव मिले। बहरहाल परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस दी गई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि
5 वर्षीय वंदना पटेल जो कि जांजगीर से सटे ग्राम सेंदरी की रहने वाले व्यास नारायण पटेल की बेटी है। वंदना के माता-पिता रोजगार की तलाश में जम्मू गए हुए हैं। देखरेख के लिए उन्होंने बच्ची को उसके ननिहाल में छोड़ा था। वह काफी दिनों से अपने नाना नानी के साथ टेमर में रहती थी। मामा की बेटी काजल हम उम्र थी, और वे साथ में खेलती थी।

Related Articles

Back to top button