पंडित अनमोल तिवारी बिलासपुर के जिलासंगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किये गये
पंडित अनमोल तिवारी बिलासपुर के जिलासंगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किये गये
*बिलासपुर छ.ग.प्रा.अखण्ड ब्राह्मण समाज छ.ग.युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए प्रदेशाध्यक्ष यशस्वी पं.ऐस्ट्रो योगेश तिवारी जी की स्वीकृति पर श मोहित मिश्रा प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , आदित्य मिश्रा प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ व, अंकित दुबे जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर की अनुशंसा में कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती भारती किरण शर्मा जी के अनुमोदन पश्चात अनमोल तिवारी को जिलासंगठन मंत्री बिलासपुर युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया हैं। प्रदेश संयोजक संजय शुक्ला ने इस अवसर पर आपेक्षा की हैं, कि संगठन नियमावली व शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन विस्तार व समाज के हित में आप दोनों की महति भूमिका होगी। पदाधिकारी होने के नाते समय -समय पर समाज हित मे होने वाले कार्यक्रम में बेहतर नेतृत्व की आपेक्षा व विश्वास के साथ मनोनयन पर संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष विप्र प्रकोष्ठ जागेश्वर अवस्थी एवं संतोष शुक्ला ने बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की। मनोनयन कीजानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी द्वारा दी गयी।* —————————— —— — प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज प्रदेशउपाध्यक्ष श्रीमती चित्रा तिवारी परिक्षेत्र बिलासपुर को सुचनार्थ