Uncategorized

नगर पंचायत देवकर अध्यक्ष व अध्यक्ष प्रतिनिधि कोविड – 19 वैक्सीन लगा कर लोगो को जागरूकता दिखाए

देवकर : – इस वर्ष कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी की दूसरी लहर चलने लगा है । वही शासन प्रशासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष से 59 वर्ष के लोगो को कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है । इस प्रकार देवकर नगर अंचल में कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देवकर नगर अंचल अध्यक्ष व अध्यक्ष पति में कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगवाने के साथ ही लोगो को जागरूकता दिखाई है । वही देवकर नगर के हर 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया । इस दौरान कई लोगो ने भी 45 वर्ष से 59 वर्ष के लोगो तक ने भी कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र में अपना उपस्थिति देते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए अपना योगदान दिया । अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सिनेशन सेंटर में हालात का जायजा लेते हुए नगर को वैक्सिनेशन संबंधित भ्रम को दूर करते हुए कोविड 19 महामारी संबंधित जानकारी देकर उनसे सुरक्षित रहने का सलाह दिया ।

गौरतलब हो कि इस कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी के चलते लोगो को कोविड 19 वैक्सीन लगाना जरूरी है । इस प्रकार देवकर अध्यक्ष व अध्यक्ष पति ने लोगो में जागरूकता दिखाई । वही शासन प्रशासन के दिशा निर्देशो का नियमो का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाये हुए , सेनेटाइजर भी किया गया और मास्क का उपयोग करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाये हुए नियमो का पालन किया गया । इससे नगर के सभी सुरक्षित रहे । इस प्रकार लोगो में जागरूकता देते हुए सराहा दिया गया ।

Related Articles

Back to top button