नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एंव रोकथाम के लिए जन जागरूकता शुरू
नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एंव रोकथाम के लिए जन जागरूकता शुरू
कवर्धा, 06 अप्रैल 2021। मंगलवार को मंत्रालय भारत सरकार महिला एंव बाल विकास विभाग नई दिल्ली, चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित परियोजना चाइल्ड लाइन 1098 के द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे से सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरूआत किया गया है। जिसमें बच्चों, महिलाओं एंव नागरिकों को मास्क का वितरण के साथ निम्न गतिविधि किया जा रहा है। जागरूकता अभियान में मास्क की उपयोग, शारीरिक एंव सामाजिक दूरी , कोरोना संक्रमण के लक्षणों की जानकारी, वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित, शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करने, घरों में ही सुरक्षित रहने, डब्लूएचओ के गाइडलाइंस अनुसार छः चरणों में हाथ धोना सिखाया जा रहा है, मुसीबतों में निःशुल्क इमरजेंसी चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 में फोन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। लक्षण दिखाई देने पर त्वरित जाँच एंव उपचार के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान शहर के स्लम बस्तियों, नगरीय क्षेत्रों में किया गया। जिसमें देवार पारा, पैठुपारा, नवीन बाजार, बस स्टैंड, बोड़ला शहरी क्षेत्रों में किया गया। जन जागरूकता कार्य में श्री चन्द्रकान्त यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, राधिका धुर्वे, महेश निर्मलकर, राजेश कुमार, दुर्गा साहू, तबस्सुम खान, दुर्गेश कुमार साहू टीम मेम्बर एंव रामलाल पटेल वालेंटियर उपस्थित थे।