ऊर्जा प्रबंधन विभाग में ऊर्जा वाटिका-सुरक्षा शाला का उद्घाटन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स पी के दाश ने हाल ही में बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा प्रबंधन विभाग के एलडी गैस होल्डर के परिसर में ऊर्जा वाटिका-सुरक्षा शाला का उद्घाटन किया।
विदित हो कि विभागीय कार्मिकों ने इस जगह पर रखे गये स्क्रैप मटेरियल को व्यवस्थित कर साफ-सफाई की। इसके अलावा यहाँ पर बड़ी मात्रा में उगे घास की भी सफाई की गई। इस जगह पर करीब 35 बड़े वृक्ष लगे थे, जिसके चारों तरफ पुराने अनुपयोगी ईटों को लगाकर घेरा किया गया। इस वाटिका का मुख्य उद्देश्य कार्य परिसर को साफ रखना, बड़े वृक्षों की रक्षा करना और सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करना है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष जी एस व्ही सुब्रमणियन ने मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थितों का स्वागत किया। तत्पश्चात् विभागीय सुरक्षा अधिकारी तथा उप महाप्रबंधक श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस द्वारा वाटिका के पास की सुरक्षा की जानकारी दी गयी और वाटिका के स्वरूप को उत्कृष्ट बनाने के लिए किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वाटिका में लगे एक वृक्ष पर मुख्य अतिथि श्री दाश ने वृक्ष मित्र बनकर अपने नाम का फ्रेंडशिप बैंड बांधकर एक पेड़ को अपना मित्र बनाया और उस वृक्ष की रक्षा की जिम्मेदारी ली। इसी तरह इस दौरान उपस्थितों ने अपने नाम के बैंड बांधकर निर्धारित पेड़ को अपना मित्र बनाया। जब भी किसी पेड़ को नुकसान पहुँचाया जायेगा, वृक्ष मित्र की अनुमति अनिवार्य है और बदले में वृक्ष मित्र एक पेड़ की जगह 15 पेड़ लगवाएंगे। इस अवसर पर विभाग के कार्मिकों द्वारा वाटिका में एक झरना भी लगाया गया जिसका उद्घाटन भी किया गया।