वैक्सीनेशन कराने घर-घर पहुंचे दुर्ग महापौर, हितग्राहियों को दिए टोकन, Fort Mayor reached home to conduct vaccination, tokens given to beneficiaries
दुर्ग / शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल सुबह से ही वार्ड क्रमांक 47 रायपुर नाका क्षेत्र में पहुंचकर निवासियों के घर घर जाकर उन्हें टोकन दिए और उनसे अपील कर कहा की कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। आप अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ टीकाकरण केंद्र में जाएं और टीका अवश्य लगाएं। महापौर के साथ उस क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मितानिन मौजूद थ। जिन्होंने महापौर के साथ हितग्राहियों को कूपन वितरण किए। उन्होंने हितग्राहियों को कूपन देकर बताया कि कोरोना वैक्सीन आने के लिए आधार कार्ड लेकर जाएं आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करने के बाद आपको टीका लगाया जाएगा। आप लोगों की सुविधा के लिए गर्मी के समय परेशान ना हो इसके लिए विवेकानंद समाधान में टीका लगाने की व्यवस्था की गई है अता पदमनाभपुर स्थित विवेकानंद सभा भवन में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगाएं ।