Breaking: नक्सली मुठभेड़ के बाद एक्शन में गृह मंत्री अमित शाह, आज करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर (Bijapur- Sukma Border) पर हुई मुठभेड़ में अब तक 24 जवान शहीद हुए हैं. इस घटना को 400 से अधिक माओवादियों ने अंजाम दिया था. इसके बाद से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. इस नक्सली हमले पर तत्काल कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज जगदलपुर, बीजापुर और रायपुर के दौरे पर रहेंगे.
जानाकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से सुबह 10:35 बजे सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां वह नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद शाह उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा आईबी, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुठभेड़ में चूक पर मंथन के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ sabkasandesh.com पर