जांजगीर

तागा मेरा गांव विषय पर निबंध लिखकर बैगलेस डे पर हुआ हैंड राइटींग प्रतियोगिता

मिडिल स्कूल तागा मे नवाचार के माध्यम से छात्रो को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ से जोडने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य मे नवाचारी शिक्षिका श्रीमती शारदा थवाईत ने पहल करते हुए अजीम प्रेमजी फाउँण्डेशन के विभिन्न नवीन आयामो को शाला स्तर पर प्रयोग करने की पहल की है जिससे बच्चे खेल खेल मे हैंड राइटींग प्रतियोगिता मे जुडकर लिखने के विभिन्न क्रमो को अच्छे ढँग से सीख रहे है समझ रहे है संस्था के प्रधान पाठक एल पी पाण्डे ने बताया की शाला स्तर पर शिक्षक का दायित्व सदैव छात्र के हित मे होना चाहिए जिसके लिए नित नवीन नवाचारो को शाला स्तर मे बढावा देने पर बच्चो मे सीखने की ललक बढती जाती है संस्था के प्राचार्य व्ही पी कश्यप ने कहा की मिडिल स्कूल तागा मे सभी शिक्षक अपने दायित्वो का सही तरीके से निर्वाह कर छात्र हित मे लगातार कार्य कर रहे है इसी का परिणाम है की पिछले साल की तुलना मे यहां प्रवेश लेने वाले छात्रो की संख्या मे बढावा हुआ है राइटींग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो मे पढने और लिखने की ललक बढेगी जिसका फायदा पूरे स्कूल को होगा इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शांति साहू ,नन्दलाल साहू ,रविशंकर कौशिक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button