Uncategorized

कॉन्स्टेबल सीआरपीएफ 2019 – 2020 भर्ती काँचरी ग्राउंड से ग्राम भोजेपारा के पोषण साहू का राजस्थान के लिए चयन हुआ

साजा : – ब्लॉक साजा के निकतवर्तीय ग्राम काँचरी ग्राउंड में दूर दूर ग्रामीण अंचलों से युवाओं ने पुलिस व आर्मी ट्रेनिंग के लिए आते है । वही युवती व युवाओ ने काँचरी ग्राउंड में खूब मेहनत कर तरह तरह प्रयास किया जा रहा है ।इसके साथ ही कोच आरक्षक संतोष धीवर जी युवाओं को बखूबी से कोच कर रहे है । काँचरी ग्राउंड से कोच कर्ता आरक्षक संतोष धीवर ने यूवाओ को कठिन परिश्रम कराते रहे । जिनके नतीजे ग्राम भोजेपारा से पोषण साहू , पिता – रामसनेही साहू , माता – यशोदा साहू व आरक्षक व सहयोगी के करकमलों एवं आशीर्वाद से 2019 – 2020 कॉन्स्टेबल सीआरपीएफ कर्मचारी चयन आयोग में चयन हुआ जो कि राजस्थान के लिए भर्ती हो गया है । पोषण साहू ने अपने माता – पिता के नाम रौशन के साथ साथ काँचरी ग्राउंड के कोच
का भी नाम गौरान्वित किया है । इसके साथ ही अपने कोच आरक्षक संतोष धीवर ,माता- पिता रामसनेही, यशोदा साहू से आशीर्वाद लिया ।सहयोगी-योगेश साहू,गणेश,ढालेंद्र,टिकेश्वर, पंकज,पायल,नीतूआरक्षक-पीला साहू,अगमदास, चन्द्रेश, राजू, सुरेश,डामन,अन्य सभी ने उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए इसके साथ वही काँचरी ग्राउंड से सभी यूवाओ ने भी पोषण साहू को खूब बधाई दिया गया ।

Related Articles

Back to top button