छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने हमर जंगल-हमर जमीन योजना अंतर्गत कोहकामेटा के किसानों से की बातचीत

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने हमर जंगल-हमर जमीन योजना अंतर्गत कोहकामेटा के किसानों से की बातचीत
नारायणपुर, 3 अपै्रल 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोहकामेटा पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने कोहकामेटा के 25 किसानों से हमर जंगल-हमर जमीन योजनांतर्गत खेती-किसानी को बेहतर ढंग से कर अधिक आय प्राप्त करने हेतु बातचीत की। इस दौरान कलेक्टर श्री साहू ने किसानों को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोहकामेटा ग्राम पंचायत के समीप लगभग 200 एकड़ भूमि को एकचक बनाकर किसानों को बेहतर खेती-किसानी के लिए सौंपा जायेगा। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई हेतु पानी, फेसिंग, भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण सहित उन्नत किस्म के खाद-बीज और दवाईयां उपलब्ध करायी जायेगी।
कलेक्टर ने किसानों से कहा कि जिला प्रशासन आप सभी को कृषि के जरिये अधिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी खेतों में धान की खेती न लेकर ऐसी फसल लगायें, जिससे अधिक आमदनी हो। जिला प्रशासन आप सभी को केला, मुनगा, पपीता, गन्ना और अन्य नगदी फसल के पौधे उपलब्ध करायेगी, बस आप लोगों कों इसकी सुरक्षा और मेहनत करनी है। इस दौरान कलेक्टर श्री साहू ने पैदल चलकर कोहकामेटा नाला का भी निरीक्षण किया और नाला में पूर्व में बनाये गये चेक डेम में जरूरी मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को गांव में पेयजल, बिजली, सड़क आदि की समस्यायें बतायी, जिसे शीघ्र दूर करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये। इस दौरान वनमंडलाधिकारी एनआर खुंटे, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री रामाचंल यादव के अलावा उद्यानिकी, क्रेडा, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कोहकामेटा में कोराना वायरस वैक्सीनेशन की ली जानकारी
टीका लगने के बाद भी कोरोना नियमों का पालन अवश्य करें-कलेक्टर
कलेक्टर श्री साहू ने कोहकामेटा के ग्रामीणों से चर्चा करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगाये जा रहे टीकाकरण के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि 45 से 59 वर्ष के अधिकांश लोगों ने कोरोना का पहला टीका कोहकामेटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगवा लिया है। कलेक्टर श्री साहू ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, शासकीय कर्मचारियांे एवं आमजन से कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। 45 से 59 वर्ष के सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं और अपने आसपास के लोगों को भी र्प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोग कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन या सेनेटाईजर से हाथों को साफ रखना तथा मास्क अनिवार्य रूप से लगाने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें।
कलेक्टर ने कोहकामेटा में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने अपने कोहकामेटा प्रवास के दौरान वहां चल रहे बालक छात्रावाास भवन निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वहां काम कर रहे मजदूरों से चर्चा की। कलेक्टर ने निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता देखी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाये। उन्होंने दीवाल जुड़ाई में सफाई लाने के निर्देश निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिये।