कोरोना का टीका लगाने लोगों में भारी उत्साह, मोदी जी को धन्यवाद दे रहे जनता, Massive enthusiasm among people to vaccinate Corona, public thanking Modi ji
राजनांदगाव / जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहां की इन दिनों 45 वर्ष के ऊपर वाले लोग कोरोना का टीका लगाने भारी उत्साह दिखाई दे रहे हैं। तथा इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बार-बार धन्यवाद भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का प्रथम प्रधानमंत्री है जो कोई भी विषम परिस्थिति को निपटने के लिए समय के पूर्व तैयारियां शुरू कर देते हैं। उनके द्वारा समय-समय पर परिस्थिति वश लॉकडाउन करना तथा लोगों को इस लाकडाउन में बार-बार अपील कर उन्हें धैर्य तथा समय के अनुकूल लोगों को संबोधित कर कोरोनावायरस से निपटने के तरीका बताना। लोगों को सुरक्षित रहने, मास्क का उपयोग करने 2 गज दूरी, जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले, बार-बार हाथ को साबुन से धोते रहें। सेनीटाइजर का उपयोग करते रहे तथा खुद भी बचे और दूसरों को भी बचाएं। कभी घंटी बजाने थाली बजाने, शंख बजाने, तथा ताली भी बजवाए। पूरा देश के जनता को लॉकडाउन में सावधानी बरतने साथ ही जनता कर्फ्यू में अपने घरों पर रहने बार – बार निवेदन करते रहे। यही तो एक राजा का प्रजा के प्रति दायित्व है उसे देश के प्रधानमंत्री बखूबी निभा रहे हैं देश में किसी भी प्रकार का समस्या या विघटन आने का एहसास पहले से आहट सुनाई उसे हो जाता है। तथा उसका उपचार पहले से ही प्रारंभ कर देते हैं पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय विषम परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए आम आदमी के लिए बहुत कुछ राहत प्रदान किया और आज देश के वैज्ञानिकों पर हमें गर्व होता है। बहुत कम समय में कोरोना वैक्सिंग बनाकर देश का मान बढ़ाया साथ ही इस देश के हर व्यक्ति को कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए सबको टीका उपलब्ध कराना देशवासियों के लिए गौरव की बात है। सबसे बड़ा राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले देश दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले हम सब का मान बढ़ाने वाले भारत माता को विश्व शिखर पर स्थापित करने वाले नया भारत रामराज्य की कल्पना को लेकर चलने वाले दबंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश की जनता बधाई दे रहे हैं जिनको अपने देश के वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है। वर्मा ने कहा कि पहले चरण में कोरोनावायरिस, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 60 वर्ष के ऊपर या गंभीर बीमारी जैसे लोगों को पहले टीकाकरण हुआ दूसरा चरण 45 वर्ष के ऊपर जहां पर टीका लगाने सभी सेंटरों पर भारी उत्साह दिखाई दिए। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री को बधाई दे कर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इसी तरह पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व सांसद संतोष पांडे के द्वारा समय – समय पर राजनांदगांव शहर सहित जिले के लोगों राशन सामग्री के अलावा सेनीटाइजर व मास्क का भी वितरण कराया गया। जिसके वजह से आज भी उन्हें राजनांदगांव शहर सहित जिले के लोग बधाई दे रहे हैं ।