वेक्सीनेशन के लिए शहर की जनता में दिखा उत्साह, The enthusiasm of the city was shown in the public opinion for vaccination
लक्ष्य से अधिक लोगों ने आज लगाये कोरोना का टीका
दुर्ग / शासन के निर्देशानुसार आज नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के 23 टीकाकरण केन्द्रों में दिये गये लक्ष्य से अधिक लोगों ने केन्द्रों में आकर टीका लगवाये । एक दो जगहों पर वेक्सीन खत्म होने की बात सामने आयी थी जिसे जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार उस टीकाकरण केन्द्र में वेक्सीन की आपूर्ति करायी गयी । निगम आयुक्त श्री मंडावी आज दिन भर कोरोना टीकाकरण की मॉनिटरिंग करते रहे । आवश्यकता पडऩे पर वे मोबाइल के माध्यम से ही टीकाकरण केन्द्रों में व्यवस्थाएॅ ठीक कराये । 3000 के लक्ष्य के विरुद्ध 3574 लोगों ने लगवाये टीका-
नगर पालिक निगम दुर्ग में 45 से 59 वर्ष आयु के लोगों को वैक्सीन लगाना प्रारंभ किया गया । नगर निगम सीमा क्षेत्र के 23 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की गई है । टीकाकरण केन्द्रों में आज सुबह से ही वैक्सीन लगाने हितग्राहियों की भीड़ बढऩे लगी थी । भीड़ को व्यवस्थित करने जिस केन्द्र में भीड़ कम थे वहॉ लोगों को भेजा गया । टीकाकरण के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह देखा गया । लोग अपने घरों से निकलकर केन्द्रों में आधार कार्ड लेकर पहुॅचे थे ।
वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो में टीकाकरण के लिए लोगों को पहुॅचाये- आज 45 से 59 वर्ष के लोगों को कोरोना टीका लगाने सुबह 9.00 बजे से टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया । गयानगर, मठपारा, पोलसायपारा, मीलपारा, गायत्री मंदिर वार्ड एवं अन्य वार्डो में पार्षद स्वयं आगे आकर अपने वार्ड के लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुॅचाये हैं । अपील- आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर के समस्त आम नागरिकों से अपील कर कहा कि शत-प्रतिशत कोरोना टीका लग जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। सभी टीकाकरण केन्द्रों को प्रतिदिन 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। अत: आप अपने वार्ड मोहल्ला क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्र में पहुॅचकर टीका अवश्य लगायें ।