छत्तीसगढ़

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के बार्ड का निर्वाचन (विशेष आम सभा),

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के बार्ड का निर्वाचन (विशेष आम सभा),

मतदान एवं मतगणना 16 अप्रैल को ,
सबका संदेश अजय शर्मा ब्यूरो
जांजगीर-चांपा जिला सहकारी यूनियन मर्यादित अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति अमलीपाली-अकलतरा, बहेरा-चांपा, पतेरापाली-सक्ती, पहरिया-घाठादेई, बलौदा, खिसोरा और पंतोरा के बोर्ड के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। वनमण्डलाधिकारी, प्रबंध संचालक एवं समन्वयक द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 8 अप्रैल तक नियोजन प्राप्त किया जाएगा। नियोजन पत्रों की जांच 9 अप्रैल को होगी। नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आवंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 10 अप्रैल को किया जाएगा। आमसभा, मतदान एवं मतगणना की तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है।

Related Articles

Back to top button