Uncategorized

*शिक्षकों ने संबंधित रुचिकर नवाचारी गतिविधियों का किया प्रदर्शन*

बेमेतरा : -जिला बेमेतरा के जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षकों ने रुचिकर नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कई शिक्षकों का चयन भी किया गया । जिसमे श्री विकेश यादव जिला प्रभारी ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के दिशा निर्देशन में एलंस पब्लिक स्कूल में किया गया । इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिला के चारों विकासखंड से चयनित 16 शिक्षक – शिक्षिकाओं के द्वारा रुचिकर नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें बेरला विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल लावातरा के व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू के द्वारा खेल खेल में अंग्रेजी सीखने की अत्यंत रुचिकर नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया । इसके साथ ही अपने प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बताया कि शासकीय हिंदी मीडियम स्कूलों में अधिकांश विद्यार्थियों को अंग्रेजी कठिन लगती है । इसका मुख्य कारण यह है कि विद्यार्थी अंग्रेजी को एक विषय के रूप में सीखते हैं और केवल परीक्षा पास करने के लिए अंग्रेजी का अध्ययन किया जाता हैं ।वही अंग्रेजी को एक भाषा के रूप में अध्ययन नहीं करते इसलिए उन्हें अंग्रेजी को रटना पड़ता है। यदि विद्यार्थी अंग्रेजी को एक भाषा के रूप में सीखे तो रटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को कैसे दृश्य श्रव्य सहायक शिक्षण सामग्री के द्वारा अंग्रेजी को रुचिकर एवं प्रभावशाली ढंग से खेल खेल में सिखाया जा सकता है । इस प्रकार शिक्षकों ने संबंधित रुचिकर नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन किया ।

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी के चलते शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए हुए सेनेटाइजर का उपयोग किया गया । वही सभी ने मास्क पहनकर नियमो का पालन किया गया । फिर शिक्षकों ने रुचिकर नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन कर शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों का पढ़ने का तरीका रटने से नही बल्कि बोल चाल के साथ साथ खेल खेल में भी अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जाये इसलिए विद्यार्थियों का पढ़ने का अलग अलग तरीका से शिक्षकों ने अपना अपना प्रेजेंटेशन दिया गया । इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिला के सम्मानीय कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल जी ,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ,डाइट बेमेतरा के प्रभारी श्री हेमंत भुवाल, श्री अरविंद मिश्रा सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एलंस स्कूल के प्राचार्य डॉ सत्यजीत होटा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दे कर अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से प्रतिभागी शिक्षकों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम की समीक्षा श्री सुनील झा वरिष्ठ व्याख्याता के द्वारा किया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में शिक्षक गण डॉ. पूनम बिचपुरिया, श्रीमती प्रीति जैन ,श्रीमती सरिता गुप्ता ,श्री सुखनंदन साव, श्री विनय जोशी ,श्री आनंद ताम्रकार ,श्रीमती अर्चना साव,श्रीमती सागरिका , श्री छत्रपाल साहू ,श्रीमती ज्योति बनाफर ,श्रीमती मंजू साहू, कुमारी हिम कल्याणी सिन्हा ,श्री निखिल कुमार तिवारी के द्वारा भी रुचिकर नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया । जिसमे उपस्थित पदाधिकारी व शिक्षक गण शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button