Uncategorized

*संडी सिद्धि माता मंदिर पर बलिप्रथा के नाम से अवैध शराब एवं मांस भक्षण पर रोक झेरिया यादव समाज ने महामहिम राज्यपाल के नाम पर बेरला अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा*

बेमेतरा : – ब्लॉक बेरला के ग्राम सण्डी सिद्धि माता मंदिर के नाम पर लोग बलिप्रथा के नाम से अवैध शराब एवं मांस भक्षण किया जाता है जिनको देखते हुए झेरिया यादव समाज बेरला ने रोक लगाने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम पर बेरला अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । सिद्धी माता मंदिर ग्राम संडी तहसील बेरला जिला बेमेतरा (छ.ग.) मे होली के तुंरत बाद चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र कृष्ण त्रयोदशी(तेरस पाख) तक धर्म के नाम पर अवैधानिक पशुबलि एवं शराब का भक्षण किया जाता है जो सनातन धर्म के मान्यताओं के विपरीत एवं विरुद्ध है। यह कृत्य धार्मिक, सामाजिक, व्यवहारिक किसी भी रूप मे उचित नही है। सभी जीवो को जीने का मौलिक अधिकार धार्मिक स्थानों में सार्वजनिक रूप से धर्म में पर धार्मिक कार्य से हम सब धार्मिक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है जो अत्यंत पीड़ादायक हैं भारतीय संविधान में भी धार्मिक रूप से किसी भी जीव हत्या करना अपराध की श्रेणी में आता है इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से भयभीत हैं और यह लगातार बढ़ रहा है यदि इनको समय रहते नहीं रोका गया तो क्षेत्र में कोरोना बढ़ने का भी खतरा बढ़ जाएगा । फिर उसको रोक पाना असंभव है कई वर्षों से धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा यह बात उठाई जा रही हैं शासन एवं प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया है पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है अतः आपसे निवेदन है कि शांतिपूर्ण धार्मिक भावनाओं छोड़कर हमें दूसरे कदम उठाने के लिए बाध्य ना होना पड़े इसके पूर्व समय रहते उचित कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे । इस प्रकार की समस्या को देखते हुए झेरिया यादव समाज के लोगो ने बेरला अनुविभागीय अधिकारी को विज्ञप्ति किया गया जिसमें यादव समाज ब्लॉक अध्यक्ष हरिचंद यादव, उपाध्यक्ष सुखीराम यादव, संरक्षक चिंताराम यादव,गणेश गौसेवक, दशरथ यादव, सचिव अनुज राम यादव, सहसचिव पल्टु राम यादव, कोषाध्यक्ष गयानंद यादव, नगर सदस्य प्रमोद गौसेवक समाज प्रमुख सदस्य रामखेलावन यादव,देवलाल यादव,भैयाराम यादव,परदेशी यादव, मोहन यादव, राजाराम यादव, लूरसिंग यादव, सियाराम यादव, नारद यादव, रतिराम यादव, जगदीश यादव,जानू यादव,बरातू यादव, विश्राम यादव, बिसौहा यादव, चंदन यादव के निर्देशानुसार बेरला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉक संरक्षक दशरथ यादव,ब्लॉक अध्यक्ष हरिचंद यादव,नगर कोषाध्यक्ष प्रेम यादव, नगर सचिव अमलेश यादव,पुरूषोत्तम यादव आदि उपस्थित रहे। कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए हुए सोसालडिस्टेंट का पालन कर मास्क पहन कर नियम का पालन करते हुए ध्यान दिया गया ।

Related Articles

Back to top button