हर-हर गंगे,घर-घर गंगे” अभियान के तहत् अजय साहू के घर हुई, हरिद्वार से गायत्री शक्तिपीठ कवर्धा पहुंची “गंगाजल” का पूजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210330-WA0053.jpg)
“हर-हर गंगे,घर-घर गंगे” अभियान के तहत् अजय साहू के घर हुई, हरिद्वार से गायत्री शक्तिपीठ कवर्धा पहुंची “गंगाजल” का पूजन
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दिनांक 14 जनवरी से 27अप्रैल 2021 तक ” हर-हर गंगे,घर-घर गंगे”,कुंभ एवं देव स्थापना तथा साहित्य साधना अभियान के तहत् दस लाख घरों में गंगा स्थापना कर,घर में शाही स्नान का पुण्य लाभ दिलाने की योजना अनुसार,गायत्री शक्तिपीठ कवर्धा के परिब्राजक गंगाराम साहू एवं युवा उपजोन समन्वयक -राजनांदगांव संजीव कुमार शर्मा द्वारा जिले में कार्य किया जा रहा है,इसी तारतम्य में कवर्धा के अजय साहू के परिवार में भी विधि-विधान से मां गंगा का पूजन कर,व दीप यज्ञ,मां गायत्री की आरती कर ,देव स्थापना की गई। विदित हो कि कोरोना काल में ,अधिकाधिक संख्या में भक्तगण हरिद्वार नहीं पहुंच पायेंगे,ऐसे में गांव-गांव और घर-घर गंगाजल पहुंचाने का अभिनव कार्य पूज्य गुरूदेव की सूक्ष्म प्रेरणा से शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठों द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।
प्रेसविज्ञप्ति जारीकर्ता :-
संजीव कुमार शर्मा,युवा उप जोन समन्वयक-राजनांदगांव,मो 9424112127,हेमधर साहू कार्यक्रम अधिकारी NSS-दशरंगपुर,मो, 9131334058