छत्तीसगढ़

होली पर छाई कोरोना की छाया

होली पर छाई कोरोना की छाया

मुंगेली / वैश्विक महामारी कोविड़ 19 फिर से अपने बढ़ते चरण में है जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने फिर से छत्तीसगढ़ के वासियों को सावधानी से रहने के निर्देश दिए है

बता दे कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस एल्मा ने आदेश जारी किया है जारी आदेशानुसार होली मिलन या अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति आगामी आदेश, पर्यन्त तक नही होगी।

वहीं रंग गुलाल,, कपड़े मिठाइयों की दुकान खाली खाली नजर वही होटलो में भी ग्राहक कम ही नजर आए,,

वही दूसरी तरफ शहर के शराब दुकानों में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा,, बता दे कि प्रशासन द्वारा 29 को ड्राई दे घोषित किया है,, प्रशासन द्वारा जारी गाईड की खुल कर अनदेखी सामने आई,,, ऐसे में जब कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है एवं जिले में धारा 144 लागू है,, तो प्रशासन की गाइड लाइन की खुली अनदेखी कहि जिले को एक बार फिर मुसीबत में न डाल दे।

रंगों की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री सामान्य रही,, लोगो मे कोविड को लेकर होली का उत्साह कम नजर आया,, वही होली को लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने लोगो से शान्ति पूर्ण ढंग से और प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की है ।

मनीष नामदेव

Related Articles

Back to top button