प्रतिबंध के बावजूद भी ज़िले में चल रहे हैं, अवैध कोचिंग क्लासेस, ज़िला प्रशासन का रवैया उदासीन
*बेमेतरा -:* देश में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से छात्रों को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जहां स्कूल-कॉलेजों को बंद करा रखा है।वहीं कोचिंग सेंटरों को प्रतिबंधित किया है।परंतु स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता और संचालक के लालच के चलते ज़िला क्षेत्र में कई कोंचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं।कोचिंग संचालक की इस मनमानी के कारण पढ़ाई करने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।ज़िले के जिला मुख्यालय के साथ नवागढ, साजा, बेरला, दाढ़ी, खम्हरिया, कुसमी, नांदघाट, देवरबीजा, देवकर, परपोड़ी, मारो, सम्बलपुर, खण्डसरा इत्यादि नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में बेखौफ होकर चल रही कोचिंग क्लासेस के संबंध में ज़िला प्रशासन के जिम्मेदार अफसर सब अवगत हैं, परंतु ध्यान कोई नहीं दें रहें और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं ।
उल्लेखनीय है कि लोगों की लापरवाही के चलते बेमेतरा ज़िले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए शासन- प्रशासन द्वारा जिलेभर में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों चि-ति किया जा रहा है, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। लेकिन समूचे ज़िले में संचालित हो रही कोचिंग क्लासेस की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। कोचिंग संचालक बिना शारीरिक दूरी के छात्रों को पढ़ा रहे हैं और वहीं छात्र भी बिना मास्क लगाए पढ़ाई कर रहे हैं। कोचिंग संचालकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से छात्रों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।ऐसे कई मामले सामने आ रहाहै जिसपर ज़िला प्रशासन सुस्त व उदासीन होकर अपनी निष्क्रियता प्रदर्शित कर रहा है।जो कि प्रशासनिक आदेश के साथ आमजनता की सेहत से खिलवाड़ है।