न्यायधानी बिलासपुर जिले का पहला जेन्ट्स ब्यूटी पार्लर जहाँ बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ यानी सिर्फ बेटियों कि बाल कटिंग फ्री फ्री फ्री में किया जाता हैं।

न्यायधानी बिलासपुर जिले का पहला जेन्ट्स ब्यूटी पार्लर जहाँ बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ यानी सिर्फ बेटियों कि बाल कटिंग फ्री फ्री फ्री में किया जाता हैं।
जिस घर मे बेटी ना हो , उस घर का कोई मान नहीं ।
मुझे बताओ दुनियाँ वालों ,
बेटी क्या संतान नहीं ।।
13/05/2019 मातृ दिवस ( MATHERS – DAY ) से संकल्पित और बेटियों के लिए समर्पित बिलासपुर का एकमात्र जेन्ट्स पार्लर जहाँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को चरितार्थ करते हुए ,
ये नारा सिर्फ नारा बनकर ना रहे , इसलिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने प्रतिष्ठान चिंटू जेन्ट्स ब्यूटी पार्लर में प्रत्येक शनिवार सिर्फ बेटियों कि बाल कटिंग फ्री में किया जा रहा हैं।
चिंटू जेन्ट्स ब्यूटी पार्लर के संचालक श्री मनोज श्रीवास जो व्यावसायिक सेलून संघ बिलासपुर का सहकोषाध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी भी है ।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से आज से लगभग 06 साल पहले 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ पानीपत हरियाणा में किया गया था ।
इस योजना का ब्रांड अम्बेसडर बालिवुड अभिनेत्री माधुरी दिक्षित है । इस योजना के बारे में लोगों को या कहूँ आम जनता को कोई जानकारी नहीं है , शिवाय अधिकारी कर्मचारी के ,
अतः कन्या भ्रूण हत्या रोकने लोगों में जागरूकता लाने मेरा एक प्रयास है ।
फ्री बाल कटिंग करते समय बच्चीयों के पालक को इसकी जानकारी देकर मुझे सुकून जरूर मिलता है।
मेरा मानना है कि आज बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है , दोनों को हर मामले में बराबरी का हक है ।
आज बेटी भी आटो रिक्शा से लेकर हवाई जहाज और अंतरिक्ष में जा रही है ।
एक बेटी इंदिरा गांधी देश का प्रधानमंत्री और एक बेटी प्रतिभा पाटिल देश का राष्ट्रपति बन गयी ।
अभी हाल में एक बेटी अमिता श्रीवास ( जांजगीर – चांपा ) छत्तीसगढ़ का पहला महिला पर्वतारोही बन गयी ।
ऐसे कई उदाहरण है हमारे पास ।
अगर मुझे लोगों से या कहूँ शासन प्रशासन से बिना हस्तक्षेप सिर्फ समर्थन मिलता रहा , तो मैं लोगों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने अपने सेलून दुकान से ही जागरूक करते रहूंगा मनोज श्रीवास
इसकी जानकारी युवा अध्यक्ष श्रीवास समाज तखतपुर घनश्याम श्रीवास द्वारा दिया गया है