होलिका दहन और होली त्योहार को शांति पूर्ण मनाने कलेक्टर ने ली बैठक, Collector took meeting to celebrate Holika Dahan and Holi festival in peace
राजनांदगांव / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में आगामी होलिका दहन एवं होली त्योहार को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से आज शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिले व राजनांदगांव नगरवासियों से रंगों के पर्व होली त्योहार को शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, सर्व समाज प्रमुख, पत्रकार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने राजनांदगांव नगरवासियों से संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव के गरिमा के अनुरूप सभी धर्मो एवं संप्रदायों का सम्मान करते हुए होली पर्व को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए समाज के सभी वर्गों के सहयोग एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली में सार्वजनिक आयोजन एवं भीड़ न करें। बैठक में होली त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने सर्व समाज प्रमुखों को समाज में कोविड-19 प्रोटोकाल के लिए जारी निर्देशों का पालन के लिए जागरूक करने कहा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों से कोविड-19 के केस आ रहे हंै। इसका प्रमुख कारण कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करना है। महाराष्ट्र सीमा से लगे होने के कारण राजनांदगांव में संक्रमण अधिक फैलने का खतरा है। स्थानीय नागरिकों का दुर्ग, रायपुर लगातार आवागमन हो रहा हंै, इन परिस्थितियों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है। जिन घरों में कोरोना के मरीज हैं, उनके परिजन घर में ही रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे। उन्होंने नागरिकों से कोविड-19 के लक्षण होने पर 24 घंटे के भीतर जांच कराने अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी व्यक्ति कोविड टीका जरूर लगाएं। कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थित लोगों से कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाने तथा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी लिए। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने होली त्योहार को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा किए जाने वाले तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। एडिशनल एसपी सुरेशा चौबे ने बताया कि त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। 24 पुलिस पेट्रोलिंग दल बनाया गया है, महिला पुलिस की 5 दल बनायी गई है, जो सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य करेगी। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सभी क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त पेट्रोलिंग दल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को पुलिस प्रशासन की किसी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी ।