खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फिल्टर मिडिया बदलने की गति धीमी है, अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय-विधायक

दुर्ग /  पूरे शहर में पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुये आज माननीय विधायक अरुण वोरा जी, एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, निगम अधिकारियों, के साथ शिवनाथ नदी इंटेकवेल एवं अमृत मिशन के कार्यो का अवलोकन किया गया । उन्होनें 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में बदले जा रहे फिल्टर मिडिया के कार्य को गंभीरता से लेते हुये देरी के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय करने निर्देश दिये । जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, निगम अधिकारी राजेन्द्र ढबाले, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर एवं अमृत मिशन की टीम मौजूद थे । फिल्टर मिडिया बदलने का कार्य की गति धीमी- नगर पालिक निगम दुर्ग के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में विगत दिनों से फिल्टर मिडिया बदलने का कार्य किया जा रहा है जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। कार्य की गति को गंभीरता से लेते हुये विधायक एवं महापौर ने अधिकारियों को गति बढ़ाने तथा कार्यो को जलद पूर्ण करने निर्देश दिये । ध्यान रखें नागरिकों को न हो परेशानी-  विधायक श्री वोरा एवं महापौर बाकलीवाल ने फिल्टर प्लांट और शिवनाथ नदी इंटेकवेल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि गर्मी बढ़ गई है अब नागरिकों को पानी की कोई समस्या न इस बात का ध्यान रखें । अब शहर में जलप्रदाय प्रभावित न हो और न ही निगम में शट डाउन करें । विधायक ने गर्मी को ध्यान में रखते हुये जलप्रदय वितरण की सारी व्यवस्था एकदम चाक-चैबंध रखने अधिकारियों को निर्देश दिये । महापौर के निर्देश पर पम्प नंबर 6 का किया गया रिपेयरिंग- पानी की समस्या को देखते हुये महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा इंटेकवेल के बंद पड़े पम्प को रिपेयरिंग कर चालू करने निर्देशित किया गया था । गर्मी तथा शहर में पेयजल सप्लाई को देखते हुये महापौर के निर्देशानुसार शिवनाथ नदी स्थित 24 एमएलडी इंटेकवेल के पम्प नंबर 6की रिपेयरिंग व फिटिंग कार्य शुरु किया गया ।

 

Related Articles

Back to top button