कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लिंक रोड व्यापारियों का अच्छा निर्णय, Good decision by Link Road merchants to prevent corona infection
सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक ही खुलेगी दुकाने
निगम प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिये व्यापारी संघ की ली थी बैठक, मिल रहा व्यापारियों का समर्थन, इसी प्रकार के सामूहिक प्रयासों से हारेगा कोरोना
आज भिलाई के लिंक रोड व्यापारी संघ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये बहुत
भिलाईनगर / महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। लिंक रोड की सभी दुकाने अब सायं 6 बजे तक बंद हो जायेगी। सभी व्यापारी इसके बाद सीधे अपने घरों में पहुंच जायेंगे। लिंक रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यापारियों की सहमति से लिंक रोड की दुकाने प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक ही खोली जाएंगी। पहले दुकाने प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक खुली रहती थी, अब सायं के बाद 4 घंटे दुकाने बंद रहेगी। लिंक रोड में ज्यादातर व्यवसाय थोक मार्केट का है! यहां पर भाही वाहनों का भी आना जाना होता है। जलेबी चौक से जवाहर मार्केट तक का पूरा क्षेत्र लिंक रोड का है। श्री अग्रवाल का कहना है कि जितने समय तक दुकाने खुली रहेगी। लोगों का आना जाना लगा रहेगा जिसको देखते हुये दुकान खुलने के समय को कम करने का फैसला लिंक रोड व्यापारी संघ ने लिया है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि यदि संक्रमण में इसी तरह से वृद्धि होती रही तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये और भी अच्छे फैसले लिये जाएंगे। आगे कहा कि हमारे व्यापारीगण संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। निगम प्रशासन ने इस फैसले का स्वागत किया है निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कहा है कि इस प्रकार के सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना के रोकथाम में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व निगम आयुक्त रघुवंशी के निर्देश पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने सभी व्यापारी संघ की बैठक ली थी। व्यापारियों ने नो मास्क नो, सामान का अभियान चलाकर कोरोना की रोकथाम करने अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने कहा था, कोरोना के सभी गाइड लाइन का पालन करने पर सभी व्यापारियों द्वारा सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया गया। परिणाम स्वरूप आज लिंक रोड व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सार्थक निर्णय लेते हुये अन्य को भी प्रेरित करने का कार्य किया है।